आपको बता दें इस साल के अंत में टॉप 50 एशियाई
सेक्सीएस्ट मैन की लिस्ट पब्लिश हो गई है. यह लिस्ट आपको हैरान कर देगी. यह लिस्ट
लन्दन की कंपनी ऑनलाइन वोटिंग के द्वारा जारी की गई है.
लिस्ट के पहले पाईदान पर दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस के
ताइयुंग हैं. वही दुसरे नंबर में को फिल्म
इंडस्ट्री के हीरो नहीं बल्कि शक्ति- अस्तित्व के एहसास की के एक्टर विवियन डीसेना
हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी की विवियन डीसेना ने ऋतिक रोशन और शाहिद
कपूर पीछे छोड़कर यह ओहदा हासिल किया है. विवियन डीसेना अभी कलर्स टीवी के सीरियल शक्ति
में हरमन सिंह की भूमिका कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले 'प्यार की एक कहानी' शो में अपने
किरदार के लिए पोपुलर हुए थे.
टीवी शो की दुनिया से विवियन डीसेना के अलावा दो और सितारे 'ये रिश्ता क्या
कहलाता है' फेम मोहसीन खान और टीवी के राम गुरमीत का भी एशिया के
सेक्सिएस्ट पुरुषों की लिस्ट में नाम है।
कई सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहिद कपूर इस लिस्ट में चौथे
स्थान पर हैं। इसके अलावा सिंगर जायन मलिक को चौथा स्थान हासिल हुआ है। ऋतिक रोशन
लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
बता दें कि बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से प्रसिद्ध अक्षय
कुमार 9वें स्थान पर हैं,
जबकि उनसे एक
पायदान आगे यानी 8वें स्थान पर पाकिस्तानी कलाकार अली जफर हैं।
Comments
Post a Comment