Kasautii Zindagii Kay 2: शो में नया ट्विस्ट नये किरदार की होगी एंट्री, प्रेरणा और अनुराग की ज़िन्दगी में लगाएगी आग
स्टार प्लस का पोपुलर टीवी सीरियल कसौटी ज़िन्दगी के 2 अब मजेदार
ड्रामे की लिए दर्शकों के बीच काफी चर्चा हो रही है. कुछ दिन पहले इस शो में
कोमोलिका को दिखाया गया था इसकी अदा को देखकर दर्शक इसके दीवाने हो गए थे. अब खबर
ऐसी आ रही है की कसौटी ज़िन्दगी के 2 में बड़े बदलाव किये जायेंगे. इस बदलाव से
दर्शकों के बीच और ज्यादा रोमांच भर देगा.
जैसा की आप सबको पता है कसौटी ज़िन्दगी के 2 में मशहुर
एक्ट्रेस हिना खान कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल के आलावा वो आजकल
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लाइन्स’ की शूटिंग में ब्यस्त हैं. उनकी बिजी सिडुल को
देख कर कसौटी ज़िन्दगी के 2 की प्रोडूसर एकता कपूर ने ओने सीरियल में ने ट्विस्ट
लाने का विचार किया है और सीरियल में नया किरदार की एंट्री का फैसला किया है.
खबर के अनुसार कसौटी ज़िन्दगी के 2 में अब कोमिलिका की बहन
के नए किरदार की एंट्री होने वाली है. इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेत्री अरीना
डे को रोल दिया गया है. इस किरदार की एंट्री बहुत ज़ल्द ही होगी. कहानी के अनुसार
अब प्रेरणा और अनुराग की ज़िन्दगी में अरीना डे उनकी ज़िन्दगी में उथल पुथल मचाएगी.
Comments
Post a Comment