kulfi Kumar Bajewala Cast: kulfi Kumar Bajewala Cast ki puri jankari (कुल्फी कुमार बजेवाला सीरियल की पूरी कास्ट की जानकारी)
कुल्फी कुमार बजेवाला स्टार प्लस में प्रसारित होने वाला बहुत ही पोपुलर शो है. इस शो को 4 लॉयन्स फिल्म ने बनाया है इससे पहले इसने बहुत सारे पोपुलर टीवी शो दिए है जैसे की इश्कबाज, इस प्यार को क्या नाम दूं, कबूल है, इस प्यार को क्या नाम दूं इत्यादि. कुल्फी कुमार बजेवाला दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
कुल्फी कुमार बजेवाला में एक साथ साल की लड़की है जिसका नाम है कुल्फी (आकृति शर्मा) जिससे गाने का बहुत शौक है वो हर स्थिति में गीत बनाकर गुनगुनाने की खासियत है. यह गुण उसको अपने पापा सिकंदर से आया है. कुल्फी कुमार बजेवाला के गाने भी बहुत लोगो द्वारा पसंद किये जा रहे हैं.
कुल्फी कुमार बजेवाला सीरियल पठानकोट के पास के एक गाँव पर आधारित है. उस गाँव में कुल्फी अपने माता पिता के साथ रहती थी. मगर कुछ समय बाद कुल्फी की माँ का निधन हो जाता है. कुल्फी के पिता का नाम सिकंदर है, जो मुंबई में रह कर एक बड़ा सिंगर बन गया है और किसी कारण बस वो अपनी पत्नी निमरत के पास वापस नहीं आ पाया.
kulfi Kumar Bajewala Cast की जानकारी:
कुल्फी कुमार - आकृति शर्मा
सिकंदर सिंह गिल - मोहित मलिक
लवलीन सिंह गिल - अंजली आनंद
अमायरा सिंह गिल - मायरा सिंह
तेवर सिंह - विशाल आदित्य सिंह
निमरत कुमार बाजेवाला - श्रुति शर्मा
निहालो (कुल्फी की मामी) - पल्लवी राव
सत्तु कुमार बेजावाला (कुल्फी के मामा) - रोमांच मेहता
सिकंदर की मां - विद्या सिन्हा
सिकंदर का भाई - रुद्र कौशिक
Comments
Post a Comment