Kab Se Kab Tak Lyrics from movie Gully Boy, sung by Ranveer Singh, Vibha Saraf, Lyrics writing by Kaam Bhaari, Ankur Tewari and music created by Ankur Tewari, Karsh Kale. Star Cast Ranveer Singh, Alia Bhatt.
Song Title: Kab Se Kab Tak Lyrics
Movie: Gully Boy
Singers: Ranveer Singh, Vibha Saraf
Lyrics: Kaam Bhaari, Ankur Tewari
Music: Ankur Tewari, Karsh Kale
Music Label: Zee Music Company
Kab Se Kab Tak Lyrics in Hindi
कोई तो हो जो हमको हमसे मिला दे
कोई दिखा दे वो रास्ता
कोई तो हो जो हमको ये बता दे
खुद से होते हैं खुद कैसे जुदा
मैंने सबसे पूछ के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैंने सबसे पूछ के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैंने सबसे पूछ के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
अब कब से कब तक
अब कब से कब तक हमसे रगबत
मैं सोचूं हर घड़ी
ये सर चढ़ी तलब है या
या इनकी बाद बड़ी पे दिल मेरा धड़क गया
ये बेसबर हैं आज
कहना चाहें तुझको कुछ
तू मुझसे खुश तो बाँट ले ना मेरा
हमको हमसे मिला दे
हमको हमसे मिला दे
है दोस्ती जो तुमसे कर लि
कब से हमने जैसे
ये रौशनी है तब से
टूटे तारे रूठे रब से
क्या जादूगरी करी तूने है छोरी रे
चोरी किया दिल चोरी चोरी चोरी रे
क्या सपने हिमने भी
सज़ा रखे हैं ख़ूबसूरत
आशिकी है हद से ज्यादा
इश्क में हूँ तेरे मूरत
मिला दे हमको हमसे
गम को ढंग से महसूस करूँ
www.filmicolors.com
www.filmicolors.com
तेरे संग मैं तेरे सपने
अपने महफूज़ रखूं
मुझको चाहिए तेरा इश्क का नशा
और तुझको चाहिए
मेरे दिल के टुकड़ों का मजा
देखो मुझको ना बता दे मुझको
हाल-ए-दिल तुम्हारा भी
ठुकराओ ना यूं रिश्ते को
तो जानो दिल हमारा भी
मैंने सबसे पुछा के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैंने सबसे पुछा के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैंने सबसे पुछा के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
अब कब से कब तक
आ कब से कब तक हमसे रगबत
ज़िन्दगी ज़हर का प्याला
पी लिया पिया के नाम
जी गए तो दुनिया हारे
गिर गए गिरा के जाम
मुश्किलों से मुश्किलों की
मुश्किलें संभाली है
मुश्किलों की कजरी गा के
कश्तियाँ संवारी हैं
हमने भी वफ़ा की हमने
हमने भी दगा की है
हमने ही जुदाई जीती
हमने ही सदा की है
हमने तुझको पाके खोया
हमने तुझको खो के पाया
हमने तेरे वास्ते
ये लिख दी है कवाली के
नजरों के ये काले घेरे
इनमें ही समा लो ना
अपने मैं बना लूं ना
दे दो मुझको तालों ना
मैं छोड़ जाता दुनिया
लापता सा हो जो जाता
तो क्या तू खोजता
मैं रोक पाता खुद को
इस झमेले से तो
कहता ना यूं तुझको
के तू मुझको अब अकेले छोड़
मैंने सबसे पुछा के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैंने सबसे पुछा के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैंने सबसे पुछा के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
अब कब से कब तक
अब कब से कब तक हमसे रगबत More Song:
- Kyon Lyrics by B Praak
- Har Dafaa by Shaan, Shruti Rane
- Khudkhushi by Rev Shergill
- Baby You Lyrics Jassi Gill
- Mera Naam Kizie by Aditya Narayan, Poorvi Koutish
- क्यों kyon By B Praak, Payal Dev
- ज़रा ठहरो Zara Thehro by Armaan Malik, Tulsi Kumar
- पल पल दिल के पास Pal Pal Dil Ke Paas By Arijit Singh
- तु मिले दिल खिले Tu mile dil khile By Raj Barman
- Tu mile dil khile Lyrics by Raj Barman
- Bandook Lyrics by Nirvair Pannu
- Khayal Rakheya Kar Lyrics by Preetinder
- Bambiha Bole Lyrics by Amrit Maan, Sidhu Moose Wala
- Kuchh Badal Geya Ey Lyrics by Satinder Sartaaj
Comments
Post a Comment