शाहरुख़ खान की इकलौती बेटी सुहाना खान 18 साल की ही चुकी हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. आपको बता दें शाहरुख़ खान डोटिंग डैडी हैं और वह अपने बच्चों को बहुत केयर करते हैं. वह अकसर अपने बच्चों की सपोर्ट करते नज़र आते हैं खासकर अपनी बेटी सुहाना खान का. सुहाना खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर शाहरुख़ खान पहले ही कह चुके हैं की अगर वो हीरोइन बनना चाहेगी तो वह दिल से उन्हें सपोर्ट करेंगे. फिलहाल सुहाना खान विदेश में पढाई कर रही है. हाल ही में एक इवेंट में सुहाना जूलियट बनी थी. यदि सुहाना खान के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डाले तो ऐसा लगता ही नहीं है की सुहाना सिर्फ 18 साल की है. ऐसा लगता है की वह जवान ही चुकी हैं और बॉलीवुड में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सुहाना अकसर पार्टीयों में अपने दोस्तों के साथ ग्लेमरस लुक में नज़र आती हैं इससे साफ जाहिर होता हैं की जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
This website entertainment news about Bollywood, tv shows, filmi gossip, celebrity, new movie review, new movie release date, movie poster, TV serial news, about Bollywood actors, actress.and all-time entertainment.